मेरी फोटो को लगाकर किया जा रहा शहरवासियों को गुमराह- रमन गोयल (मेयर,नगर निगम, बठिंडा)


मेरी फोटो को लगाकर किया जा रहा शहरवासियों को गुमराह – रमन गोयल (मेयर,नगर निगम, बठिंडा)

नगर निगम बठिंडा मेयर की फेक आईडी बनाने वाले जल्द होंगे गिरफ्त में – अजय गांधी (आईपीएस)

(न्यूज इंडिया 7x 24) -: मेयर रमन गोयल की फोटो लगाकर कुछ पार्षदों को किए गए मैसेजआ ज शहर में उस समय हंगामा हो गया जब बठिंडा नगर निगम के मेयर रमन गोयल की फोटो व्हाट्सएप पर लगाकर शहर के कई म्युनिसिपल काउंसलर को मैसेज किए गए उनमें जिनमें अपनी व्यस्तता और कुछ परेशानियों को बताया गया लेकिन जब कुछ काउंसलर ने ज्यादा गहराई से बात की तो उस व्यक्ति ने बात करना बंद कर दिया मेयर रमन गोयल की फोटो जिस नंबर पर लगाई गई +99 8971070544 नंबर पर डीपी लगाई गई थी इस वावत जब मेयर से बात की गई तो उन्होंने बताया की ये किसी ने उन्हें बदनाम करने की साजिश रची है इसकी शिकायत एएसपी बठिंडा और डिप्टी कमिश्नर बठिंडा को दे दी गई है

इस बाबत जब एसपी डिटेक्टिव अजय गांधी से बात की गई तो उन्होंने बताया की सारे मामले की गहराई से जांच की जा रही और मामले को साइबर सेल के द्वारा भी जांच की जा रही है जल्द ही नगर निगम की मेयर की फेक अकाउंट बनाने वाले को अरेस्ट कर लिया जाएगा

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *