UK में KLF का मुखी को लेकर भारत सरकार का जवाब अवतार सिंह खंडा नहीं है भारतीय नागरिक !
UK में KLF का मुखी को लेकर भारत सरकार का जवाब अवतार सिंह खंडा नहीं है भारतीय नागरिक !
- बॉम्ब बनाने में माहिर
- अमृतपाल सिंह का हैंडलर
- पंजाबी युवाओं के भड़काकर दे रहा ट्रेनिंग
- तिरंगा का अपमान करने में सबसे आगे
न्यूज इंडिया संबाददाता(दिल्ली) -: आतंकी खांडा मामले में केंद्र का हाईकोर्ट में जवाब:भारतीय होने का सबूत नहीं; UK पुलिस ने भी हत्या की जांच से किया इनकार
भारत सरकार द्वारा आतंकी घोषित अवतार सिंह उर्फ खांडा के शव को मोगा पंजाब लाने की मांग वाली याचिका मामले में केंद्र सरकार ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय अपना जवाब दे दिया है। याचिका का जवाब देते हुए केंद्र सरकार ने कहा कि उनके पास आतंकी खांडा की भारतीय नागरिकता होने का कोई सबूत या दस्तावेज नहीं है।
खालिस्तानी समर्थक खांडा (35) ने भारत में खालिस्तान आंदोलन को पुनर्जीवित करने के लिए वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल को दुबई में तैयार किया था। बीते माह 15 जून को ब्लड कैंसर से पीड़ित होने के बाद बर्मिंघम सिटी अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद खांडा की बहन जसप्रीत कौर ने खांडा के शव को भारत लाने के लिए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट का रूख किया था। मांग की थी कि उसके भाई की अंतिम इच्छा मोगा में दाह संस्कार करके पूरी की जाए।
अब UK जाने के लिए वीजा किया अप्लाई
खांडा की मां चरणजीत कौर (65) और बहन जसप्रीत कौर (32) ने अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए UK जाने के लिए वीजा के लिए आवेदन किया है। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें सांत्वना के आधार पर वीजा दिया जाएगा।
इन्होंने ही शुरुआत में खांडा के शव को भारत वापस लाने के लिए हाईकोर्ट का रूख किया था। हालांकि, परिवार को आवश्यक मंजूरी नहीं मिली है और मामला कोर्ट में विचाराधीन है।
UK पुलिस का भी जांच से इनकार
वहीं दूसरी तरफ, खालिस्तान समर्थकों को UK पुलिस ने भी झटका दिया है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस ब्रिटेन में अमृतपाल सिंह के हैंडलर अवतार सिंह खांडा की मौत की कोई पुलिस जांच नहीं की जा रही है।
हालांकि खालिस्तानी समर्थक अपनी थ्योरी बना रहे हैं कि आतंकी खांडा को भारतीय खूफिया एजेंसियों ने जहर देकर मरवाया है। लेकिन, वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस को आतंकी खांडा की मौत में कुछ भी संदिग्ध नहीं लग रहा। स्थानीय पुलिस का कहना है कि खांडा की मौत अस्पताल में हुई थी।