प्रेमानंद महाराज (वृन्दावन) का हो गया निधन? आखिर क्यों उड़ाई गई मौत की झूठी खबर !


प्रेमानंद महाराज (वृन्दावन) का हो गया निधन? आखिर क्यों उड़ाई गई मौत की झूठी खबर !
न्यूज़ इंडिया 7×24 ( वृंदावन ) -: वृंदावन में प्रेमानंद महाराज राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं. उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. कुछ समय पहले ही विराट कोहली और अनुष्कमा शर्मा ने उनसे मुलाकात की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वृंदावन में प्रेमानंद महाराज का नाम राधा रानी के परम भक्तों में से एक हैं. प्रति दिन उनका सत्संग चलता है. इसमें आम ही नहीं बड़ी बड़ी हस्तियां भी शामिल होती है. ज्यादातर लोग प्रेमानंद जी महाराज के नाम से वाकिफ हैं. इसकी वजह सोशल मीडिया उनके सत्संग की वीडियों को वायरल होना है. कुछ समय पहले ही प्रेमानंद महाराज के सत्संग में विराट कोहली, अनुष्का शर्मा पहुंचे थे. इसके अलावा गायक बी प्राक ने भी प्रेमानंद महाराज जी मुलाकात की थी. इसी के बाद रविवार को अचानक ही प्रेमानंद जी महाराज के निधन की खबर सोशल मीडिया फ्लैश हो गई. बहुत से लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया.
न्यूज़ इंडिया 7×24  ने सोशल मीडिया पर चल रही प्रेमानंद महाराज जी के निधन की खबर की पड़ताल की तो यह फर्जी निकली. इसमें पता चला कि यह सिर्फ एक अफवाह है, जिसे सोशल मीडिया पर किसी फर्जी अकाउंट से फैलाया गया था. बाबा प्रेमानंद जी महाराज सही सलामत हैं. उनका स्वास्थ्य भी सही है. महाराज जी ने सोमवार को राधा रानी की आरती के साथ ही सत्संग भी किया.
प्रेमानंद जी की दोनों किडनी खराब है

प्रेमानंद जी महाराज पिछले काफी सालों से वृंदावन में हैं. उन्होंने मात्र 13 साल की उम्र में ही अपने परिवार को छोड़कर अध्यात्म के रास्ते पर चल पड़े थे. इसके बाद वाराणसी पहुंचे. इसके बाद मथुरा वृंदावन आकर राधा रानी के नाम में रम गए. प्रेमानंद जी की दोनों किडनियां खराब हैं. ​यही वजह है कि बीच बीच में उनका स्वास्थ्य खराब हो जाता है. इसकी जानकारी प्रेमानंद महाराज जी सत्संग में अपने भक्तों को भी देते रहते हैं.
भक्ती के रास्ते पर चलने की देते हैं सलाह

प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. वह लोगों को भक्ति मार्ग पर चलने की सलाह देते हैं. साथ ही उनके जीवन में आ रही परेशानी या अध्यात्म से जुड़े सवालों के जवाब भी देते हैं. दोनों किडनी खराब होने के बाद भी प्रेमानंद जी ​प्रति दिन ​वृंदावन की परिक्रमा करते हैं. उनकी दिनचर्या भी बहुत ही सटिक है.

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *