पदमजीत सिंह मेहता के रूप में बठिंडा को मिलेगा नया मेयर ?

पदमजीत सिंह मेहता के रूप में बठिंडा को मिलेगा नया मेयर ?
पदमजीत सिंह मेहता के रूप में बठिंडा को मिलेगा नया मेयर ?

 

डेस्क न्यूज इंडिया 7×24 (बठिंडा) : पिछले काफी लम्बे समय से बठिंडा नगर निगम में में मेयर की सीट खाली है यहाँ हम बता दें की 15 Apr 2021 – वार्ड नंबर 35 से पहली बार चुनाव लड़ने वाली महिला पार्षद रमन गोयल को नगर निगम के तीसरे हाउस की मेयर चुन लिया गया जिसका काफी विरोध किया गया था इसके बाद पिछले साल श्रीमती रमन गोयल को मेयर के पद से हटा दिया गया था जिसे बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने भी सही बताया था उसके बाद से नगर निगम बठिंडा में मेयर की कुर्सी के लिए खींचतान शुरू हुई कांग्रेस के जिला प्रधान राजन गर्ग ने भी मेयर बनाने का दवा किया तो वहीं पूर्व बित्त मंत्री के साले जयजीत सिंह जोहल ने कई कोंग्रेसियों की पोल खुल कर रख दी जिसमे सीनियर मेयर अशोक कुमार भी शामिल थे लेकिन उसके बाद कार्यकारी मेयर अशोक कुमार को बना दिया गया जो पहले सीनियर डिप्टी मेयर थे लेकिन अब लग रहा है की पद्मजीत मेहता के रूप में बठिंडा वाशियों को नया मेयर मिल सकता है वही वार्ड नंबर 48 से आम आदमी पार्टी के विधायक जगरूप गिल जो की वार्ड नंबर 48 से 6 बार पार्षद रह चुके है वही अकाली दल से आये कैंडिडेट को जगरूप गिल पार्षद के टिकट दिलवाई थी जिसका विरोध शुरू हो गया था उसके बाद पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के प्रधान अमरजीत सिंह मेहता अपने बेटे पदमजीत सिंह मेहता को वार्ड नंबर 48 से टिकट दिलवाने में कामयाब हुए अब वार्ड नंबर 48 से देखना ये होगा की कौन विजय प्राप्त करेगा क्योंकि कांग्रेस और अकाली दल भी पूरा जोर लग रहा है

वार्ड नंबर 48 से मजबूत दावेदार पदमजीत सिंह मेहता
वार्ड नंबर 48 से मजबूत दावेदार पदमजीत सिंह मेहता

 

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *