31 वर्ष बाद स्कूल के दोस्त हुए इकट्ठा, पुरानी यादों को किया ताजा


31 वर्ष बाद स्कूल के दोस्त हुए इकट्ठा, पुरानी यादों को किया ताजा

31 वर्ष बाद स्कूल के दोस्त हुए इकट्ठा, पुरानी यादों को किया ताजा
31 वर्ष बाद स्कूल के दोस्त हुए इकट्ठा, पुरानी यादों को किया ताजा

न्यूज इंडिया 7×24 (अमायन/भिंड): स्कूली दोस्त 31 वर्ष बाद फिर एक-दूसरे से मिले और पुरानी यादों को ताजा किया।

सतिंदर कुमार ने बताया कि पिछले दिनों अनीता जैन के द्वारा एक व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया था जिसमे आज से 31 साल वर्ष पहले अमायन जिला भिंड के हायरसेकण्डरी स्कूल में पड़ने बाले सभी मित्रों को ग्रुप में जोड़ा गया उसके बाद एक रीयूनियन पार्टी पर विचार किया गया जिसकी सारी जिम्मेदारी अरविन्द श्रीवास्तव, संत जैन, धर्मेंदर पवैया और अनीता जैन ने मिलकर ली और सभी मित्रों से मिलकर ग्वालियर में मिलने का प्रोग्राम फिक्स हुआ और १५-16 दिसम्बर को सभी पुराने मित्र 31 वर्ष बाद मिले और स्कूल के सफर के बाद सभी दोस्तों ने स्ट्रगल लाइफ शुरू कर दी और अपने-अपने कामकाज में व्यस्त हो गए। सुनीता बरुआ और और अरविन्द श्रीवास्तव ने बताया कि सभी दोस्तों की फोन पर बातचीत तो होती थी लेकिन वह एक-दूसरे से मिल नहीं पाते थे। उन्होंने बताया कि जब ग्रुप में सभी से बात होने लगी और सबने मिलकर ग्वालियर में प्रोग्राम बना लिया और सभी स्कूली मित्र इकट्ठा हुए।इस मौके पर सतिंदर टांक ने बताया कि मेरे द्वारा ये सुनहरे पल को जीने का मौका किसी कारणवस छूट गया लेकिन जल्दी ही दुबारा इस मित्रों कि टोली को बुलाकर पूरा एन्जॉय किया जायेगा इस मौके पर सनत जैन के द्वारा सभी मित्रों को बहुत ही खूब सूरत गिफ्ट भी बनते गए , अरविन्द श्रीवास्तव,सनत जैन,अखिलेश जैन,योगेश,हरिमोहन,धर्मेंद्र पवैया,गोपाल कुशवाह,संजीव शुक्ला, रत्नेश जैन, डॉ. सुनीता बरुआ ,रीना जैन,अनीता जैन,अनुराधा जैन,सलिल जैनआदि मौजूद रहे।

एन्जॉय करते सभी मित्र
एन्जॉय करते सभी मित्र

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *