कॉलेज में गोलियों की गूंज! बठिंडा के राजिंद्रा कॉलेज में चलीं गोलियां
कॉलेज में गोलियों की गूंज! बठिंडा के राजिंद्रा कॉलेज में चलीं गोलियां — पुराने विवाद ने ली खतरनाक करवट, हथियार समेत आरोपी जसदीप गिरफ्तार

बठिंडा (डेस्क न्यूज़ इंडिया 7×24) : बठिंडा के सरकारी राजिंद्रा कॉलेज में मंगलवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कैंपस में अचानक गोलियों की आवाज़ गूंज उठी। पुराने विवाद के चलते दो गुटों के बीच हुई झड़प ने फायरिंग का रूप ले लिया। घटना से कॉलेज परिसर में दहशत फैल गई और छात्र-छात्राएं इधर-उधर भागने लगे।
सूत्रों के अनुसार, कॉलेज के अंदर दो गुटों के बीच किसी पुराने झगड़े को लेकर बहस शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में हिंसा में बदल गई। इस दौरान एक गुट से जुड़े युवक **जसदीप सिंह** ने अपने पास रखे हथियार से फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज़ सुनकर मौके पर भगदड़ मच गई, हालांकि खुशकिस्मती से कोई घायल नहीं हुआ
सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जसदीप सिंह को हथियार समेत गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने मौके से हथियार भी बरामद कर लिया है और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जसदीप सिंह और दूसरे गुट के युवकों के बीच कुछ दिन पहले किसी निजी विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश के चलते आज कॉलेज परिसर में यह तनाव बढ़ गया।
हालांकि, इस घटना पर कॉलेज प्रिंसिपल ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया और कहा कि मामला पुलिस के संज्ञान में है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले में फायरिंग की पुष्टि करते हुए अधिकारियों ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है और अन्य शामिल युवकों की तलाश की जा रही है।
### 🧨 **मुख्य बिंदु:**
* बठिंडा के सरकारी राजिंद्रा कॉलेज में दो गुटों में भिड़ंत
* पुराने विवाद को लेकर हुई फायरिंग
* आरोपी जसदीप सिंह गिरफ्तार, हथियार बरामद
* कॉलेज में दहशत का माहौल, पुलिस जांच जारी
* प्रिंसिपल ने मामले पर कुछ भी कहने से किया इंकार