मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो मेंबर काबू, बिना नंबर का मोटरसाइकिल भी बरामद
मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो मेंबर काबू, बिना नंबर का मोटरसाइकिल भी बरामद
सतिंदर कुमार (बठिंडा) 31/07/2024 -: रामपुरा पुलिस ने इलाके में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के दो मेंबरों को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में पुलिस को मुखबरी हुई थी कि सुखविंदर सिंह तथा जसप्रीत सिंह वासी नंदगढ़ कोटड़ा ने मिलकर एक गिरोह बनाया हुआ है जो आस पास के इलाको से मोटरसाइकिल आदि चोरी कर उसे अागे बेचने का काम करते हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ थाना सिटी रामपुरा में केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से बिना नंबर का एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुअा है। उनके साथ इस काम में और कौन लोग शामिल है तथा उन्होंने कितनी वारदातों को अंजाम दिया इसकी पूछताछ तथा आगे की जांच पड़ताल के लिए पुलिस उन्हें अदालत में पेश कर उनका रिमांड हासिल करेगी।