पुलिस ने अवैध शराब समेत तीन नशा तस्करों को पकड़ा
पुलिस ने अवैध शराब समेत तीन नशा तस्करों को पकड़ा
जिला पुलिस ने अलग अलग जगहों से नशीले पदार्थों समेत तीन नशा तस्करांे को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार एसआई परमिंदर सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने फेस-4/5 बठिंडा स्थित झुग्गियों के पास से सोनू सिंह वासी सुच्चा सिंह नगर बठिंडा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का आरोप है कि आरोपी गैर कानूनी नशा करता है, जिसके खिलाफ थाना सिविल लाइंस में केस दर्ज किया गया है। इसी तरह एएसआई लखविंदर सिंह की अगुवाई वाली पुलिस पार्टी ने गांव हरनाम सिंह वाला से सरबा खान वासी बुर्ज गिल को काबू कर उसके कब्जे से 6 लीटर अवैध शराब बरामद कर उसके खिलाफ थाना फूल में केस दर्ज किया है। इसी तरह संगत पुलिस के हवलदार राम सिंह व पुलिस टीम ने गांव पथराला से 9 बोतल हरियाणा मार्का शराब समेत जसकरण सिंह वासी पथराला को गिरफ्तार कर उसके िखलाफ थाना संगत में केस दर्ज किया है।