वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर के द्वारा किया गया रोजगार मेले का आयोजन:मेले में करीब 200 से ज्यादा युवाओं ने लिया हिस्सा 130 को मिली नौकरी


वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर के द्वारा किया गया रोजगार मेले का आयोजन:मेले में करीब 200 से ज्यादा युवाओं ने लिया हिस्सा 130 को मिली नौकरी
बठिंडा (18/10/2023) -:  मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली राज्य सरकार की तरफ से युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं। उसी कड़ी में अपना महत्व पूर्ण योगदान दिया है वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर ने जिन्होंने आज अजीत रोड़ बठिंडा में दो दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जिसमे करीब बीस कंपनियों ने हिस्सा लिया जिसमें एयरटेल ,फ्लिपकार्ट,वोडाफोन, एसबीआई कार्ड, एमेजॉन,कनेक्ट ब्रॉडबैंड, एक्सिस बैंक,पुखराज ए टी जी टफ हेल्थ केयर्स फॉर यू के अलावा कई कंपनियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने बारी


बारी कैंडिडेट्स के इंटरव्यू लिए जिसमें से 60 लड़किया और 70 लड़कों का सिलेक्शन किया गया जिसमें उनका सालाना पैकेज एक लाख बीस हजार से लेकर करीब चार लाख तक है !

वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर के डाइरेक्टर सतिंदर कुमार ने बताया की इस तरह के रोजगार मेले और भी लगाए जाएँगे और पंजाब से जो बच्चे विदेशों का रुख कर रहे हैं उनको यहीं पर रोजगार देने की कोशिस की जाएगी और पंजाब सर्कार की घर घर रोजगार मुहीम को भी आगे बढ़ाया जायेगा बेशक ये रोजगार मेला वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर ने अपने पदर पर लगाया पर वाशु कम्युनिकेशन स्किल सेंटर का मकशद सिर्फ पड़े लिखे बच्चों को रोजगार उपलब्ध करना होगा
ये रोजगार मेला कल (19/10/2023) भी लगाया जायेगा जो भी कैंडिडेट रह गए हैं वो कल भी आ सकते है

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *