डिप्टी कमिश्नर और एमटीपी की जोड़ी ने अवैध निर्माण की कमर तोड़ी…..
डिप्टी कमिश्नर और एमटीपी की जोड़ी ने अवैध निर्माण की कमर तोड़ी…..
अवैध कब्जों पर निगम प्रशासन सख्त, अवैध कब्जाधारियों पर होगी सख्त कार्यवाही – शौकत अहमद परे, डिप्टी कमिश्नर
स्टेशन रोड़ पर बरामदों शटर लगाकर कब्जा करने बालों को जल्द नोटिस निकालकर की जाएगी कानूनी कार्यवाही – सुरिंदर बिंद्रा( एमटीपी, नगर निगम)
डेस्क (न्यूज इंडिया 7x 24 बठिंडा)
नगर निगम बठिंडा में इन दिनों काफी हलचल देखी जा रही है खासकर तब से जब बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे जी को नगर निगम का अतरिक्त चार्ज दिया गया लेकिन जैसे ही डीसी बठिंडा के पास अतरिक्त चार्ज आया तो उन्होंने सबसे पहले नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच का रुख किया और अपना स्टैंड क्लियर कर दिया की अवैध निर्माण नही होगा अगर हुआ है तो इस पर तुरंत कार्यवाही हो और कार्यवाही शुरू भी हो गई नगर निगम के लगभग सभी बिल्डिंग इंस्पेक्टर से उनके एरिया में होने बाली बिल्डिंग का रिकॉर्ड मांग लिया गया उसके बाद जो भी अवैध निर्माण थे या तो उनको सील कर दिया गया या फिर उनको गिराने के आदेश दे दिए गए इसको देखते हुए अवैध निर्माण करने बालों की जान ही आफत में पड़ गई लेकिन यहां पर एक बात और जिक्र योग है की जितनी ईमानदारी से डिप्टी कमिश्नर बठिंडा ने काम किया उतनी ही ईमानदारी से बिल्डिंग ब्रांच के एमटीपी सुरिंदर बिंद्रा जी ने साथ दिया तो अवैध निर्माण करने बालों की कमर ही तोड़ दी अब डीसी बठिंडा और एमटीपी की जोड़ी की नजर रेल्वे स्टेशन के सामने बनी मार्केट पर है जहां पर दुकानदारों के द्वारा बरामदों पर शटर लगाकर अवैध कब्जा किया गया है
बरामदों पर शटर लगाकर अवैध कब्जा किया
इस मामले को लेकर जब न्यूज इंडिया 7x 24 की टीम ने डीसी बठिंडा से बात की तो उनका कहना था की जल्द ही इस मामले की जांच की जाएगी और बनती कानूनी कार्यवाही की जाएगी वही एमटीपी सुरिंदर बिंद्रा का कहना है की मामला मेरे ध्यान में है जल्द ही इनको नोटिस निकालकर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी साथ ही उन्होंने कहा की अवैध निर्माण करने बालों को किसी भी कीमत पर नहीं बक्शा जायेगा