महाराजा अग्रसेन जी के जन्म दिवस को समर्पित श्री रामायण जी के पाठ की हुई शुरुआत .
महाराजा अग्रसेन जी के जन्म दिवस को समर्पित श्री रामायण जी के पाठ की हुई शुरुआत .
डेस्क(बठिंडा,पंजाब- न्यूज इंडिया 7x 24) -: अग्रवाल सभा गोनियाना और समूह शहर वासियों के सहयोग से हर साल की तरह इस बार भी महाराजा अग्रसेन जी का जन्मदिन जो की 15 अक्टूबर इतवार को बड़ी ही धूमधाम श्री दुर्गा मंदिर में मनाया जा रहा है उसके संबंध में बहुत बड़ी गिनती में श्रद्धालुओं द्वारा श्री दुर्गा मंदिर से पैदल चलकर बहुत ही सत्कार के साथ गीता भवन से रामायण जी की सवारी को पूरे विधि विधान से श्री दुर्गा मंदिर में लाया गया इस मौके रास्ते में प्रभु श्री राम के भक्तों द्वारा जगह-जगह पर फूलों की बारिश की गई इसके उपरांत श्री दुर्गा मंदिर में श्री रामायण जी की श्रद्धापूर्वक आरंभता की गई इस मौके पर पूजन वाले मास्टर विनोद कुमार गर्ग और अमन गोयल जी द्वारा करवाया गया, इस मौके पर नगर कौशल के प्रधान श्री कश्मीरी लाल गर्ग रजनीश कुमार राजू श्री दुर्गा मंदिर के पंडित श्री घनश्याम दास त्रिपाठी विपिन कुमार चीकू प्रधान हिंदू सभा श्री गीता भवन के पुजारी श्री गजेंद्र दत्त शास्त्री रमेश मट्टू गोविंद राम जिंदल पूर्व प्रधान राकेश चौधरी स्वामी प्रसाद नरेंद्र एडवोकेट प्रमोद काका श्री दुर्गा मंदिर के प्रधान रामकुमार चौधरी जॉनी बंसल भूषण गर्ग भुर्जा वाले, सतीश काला,असीम आहूजा अंकित चौधरी लाजपत राय गोयल मनीष चौधरी और राकेश कुमार रोमा आदि हाजिर थे,