नगर निगम प्रशाशन और तिरवेनी बोर्ड को २४ घंटे का समय दिया गया अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वीर कॉलोनी असोसिएशन के द्वारा अमरीक सिंह रोड पर स्टेज बनाकर सम्मानित किया जायेगा – सतिंदर कुमार


अब सीवरेज जाम पर वीर कॉलोनीवासी सड़क पर उतरे, किया प्रदर्शन

नगर निगम प्रशाशन और तिरवेनी बोर्ड को २४ घंटे का समय दिया गया अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वीर कॉलोनी असोसिएशन के द्वारा अमरीक सिंह रोड पर स्टेज बनाकर सम्मानित किया जायेगा – सतिंदर कुमार

बठिंडा -:शहर की गलियां सड़ रही हैं। सीवरेज का पानी सड़कों पर खड़ा है। सुबह बच्चों को स्कूल जाना हो या बुजुर्गों को सैर के लिए निकलना हो। बदबू के मारे बुरा हाल है। इसके चलते अब लोगों का गुस्सा थम नहीं पा रहा है। जहां शुक्रवार को वीर कॉलोनीवासियों ने सीवरेज समस्या को लेकर जाम लगाया तो एक्सईएन ने फोन पर आश्वासन दिया कि जल्द ही समाधान करवा देंगे। वीर काॅलाेनी वासियों ने भी 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। वही वीर काॅलाेनी वासियों ने कहा की अगर २४ घंटे के अंदर समस्या का समाधान न हुआ तो इस आंदोलन को और तेज किया जायेगा इसके अलावा नगर के अधिकारीयों और तिरवेनी बोर्ड के अधिकारीयों को भी सम्मानित किया जायेगा
हर बार दाे कर्मचारी आते हैं और डंडा घुमाकर चले जाते हैं , सीवरेज पड़े हैं ब्लॉक : संदीप गर्ग प्रधान इस मौके पर जो इस प्रदर्शन में मौजूद थे वीर कॉलोनीवासी संदीप गर्ग प्रधान , अमित बंसल संजीव दत्त सुरेंदर कुमार प्रेम कुमार विकास गर्ग सुशिल कुमार सुरिंदर कुमार अशोक ठुकराल कृष्ण गर्ग रजनीश गर्ग सतिंदर कुमार, कुलदीप मित्तल के अलावा वीर काॅलाेनी वासियों ने बताया कि ये समस्या पिछले दो साल से चली आ रही है मगर अभी तक इसका कोई स्थाई समाधान नहीं हो सका

पनप रहे हैं मच्छर, सुध लेने वाला कोई नहीं
हैरानी की बात यह है कि स्वास्थ्य विभाग की मलेरिया रोधी टीम लगातार लोगों के घरों में जाकर छापेमारी और नोटिस दे रही है, वीर कॉलोनी में इस बारे में काेई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है। यहां पर सड़कों पर भरे गंदे पानी में ही मच्छर और उसका लारवा पनप रहा है। दवा छिड़काव का भी अब तक कोई उपाय नहीं किया गया है। कॉलोनी वासियों का कहना है कि सभी अधिकारी महामारी फैलने का इंतजार कर रहे हैं।

नगर निगम प्रशाशन और तिरवेनी बोर्ड को २४ घंटे का समय दिया गया अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वीर कॉलोनी असोसिएशन के द्वारा अमरीक सिंह रोड पर स्टेज बनाकर सम्मानित किया जायेगा – सतिंदर कुमार

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *