मजदूर दिवस के मौके पर रोज गार्डन और वाल्मीकि चौक पर लहराया लाल झंडा : पदमजीत सिंह मेहता , मेयर, नगर निगम बठिंडा
मजदूर दिवस के मौके पर रोज गार्डन और वाल्मीकि चौक पर लहराया लाल झंडा : पदमजीत सिंह मेहता , मेयर, नगर निगम बठिंडा

न्यूज़ इंडिया 7×24 : बठिंडा 01/05/2025 : आज सफाई सेवक यूनियन, भारतीय वाल्मीकि समाज व ट्रैक्टर ट्रालियां, टिप्पर सेवादारों द्वारा भगवान वाल्मीकि जी चौंक, सब्जी मंडी के नजदीक मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता जी ने पहुंचकर शिकागो के शहीदों को लाल झंडा लहराकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके द्वारा शहर की नुहार बदलने में अहम भूमिका निभा रहे सफाई सेवकों की समस्त मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पार्षद सुरेश चौहान, बाबूलाल व सफाई सेवक यूनियन प्रधान सोनू सिरसवाल ने मेयर साहब जी का स्वागत किया।
रोज गार्डन में लाल झंडा लहराकर शहीदों की श्रद्धांजलि अर्पित की
आज रोज गार्डन के नजदीक स्थित रोड गैंग दफ्तर में नगर निगम कर्मचारियों द्वारा मजदूर दिवस मनाया गया। इस दौरान मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता जी ने पहुंचकर लाल झंडा लहराकर शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कैलाश शर्मा, नगर निगम कर्मचारी यूनियन के प्रधान साहिल शर्मा बावा ने मेयर साहब जी का स्वागत किया।