खिलाड़ियों की समस्याओं का जल्द मेयर साहब के सहयोग से होगा हल: डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे
करीब 30 साल बाद खेल स्टेडियम में खिलाड़ियों को मिलने जा रहा नया रनिंग ट्रैक: मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता
खिलाड़ियों की समस्याओं का जल्द मेयर साहब के सहयोग से होगा हल: डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे

न्यूज इंडिया 7×24 बठिंडा :- 30/04/2025 शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम बठिंडा में खिलाड़ियों को करीब 30 साल बाद मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता तथा डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे के प्रयासों से नया रनिंग ट्रैक मिलने जा रहा है। आज मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता तथा डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे ने नए बनने जा रहे रनिंग ट्रैक के कार्य का स्टेडियम में शुभारंभ करवाया। इस दौरान उन्होंने स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों से बातचीत करके उनकी समस्याएं भी सुनीं और उन्हें जल्द हल करवाने का भरोसा भी दिया। इस दौरान डीसी साहब ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ समय पहले बठिंडा तथा आसपास के क्षेत्र के एथलीट्स ने मेयर साहब से मुलाकात करके शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में रनिंग ट्रैक बनाने संबंधी मांग रखी थी। उन्होंने कहा कि मेयर साहब द्वारा उनके ध्यान में यह मामला लाने के बाद आज इस रनिंग ट्रैक के कार्य का आगाज भी हो गया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई “युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम के तहत खेलों के प्रति नौजवानों को उत्साहित किया जा रहा है। डीसी श्री शौकत अहमद परे ने बताया कि इस दौरान खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी समस्याएं भी बताईं, जिनका जल्द समाधान कर दिया जाएगा। इस दौरान मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बठिंडा और आसपास के क्षेत्र के एथलीट्स के लिए आज का दिन बड़ी खुशी का दिन है, क्योंकि कुछ दिन पहले बठिंडा और आसपास के क्षेत्र के एथलीट्स ने उनसे मुलाकात करके शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में रनिंग ट्रैक की समस्या बताई थी। उन्होंने कहा कि शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में करीब 30 साल पहले रनिंग ट्रैक बनाया गया था, जिसकी हालत खस्ता हो चुकी थी, जिस कारण कई खिलाड़ियों के घुटनों में दर्द की समस्या पैदा होने लगी और कई खिलाड़ी गंभीर जख्मी भी हो गए। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या के समाधान के लिए उनके द्वारा डिप्टी कमिश्नर श्री शौकत अहमद परे साहब से मुलाकात करके समस्या के समाधान की अपील की गई थी और डिप्टी कमिश्नर साहब ने तुरंत रिस्पांस देते हुए नए रनिंग ट्रेक बनाने के कार्य की अनुमति दे दी, आज इसके कार्य का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि करीब 7 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहा है यह रनिंग ट्रैक आगामी 1 माह के अंदर खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने इस दौरान कुछ समस्याएं भी बताईं। उन्होंने कहा कि डीसी साहब के सहयोग से आगामी एक सप्ताह के अंतराल में शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आरओ की व्यवस्था भी कर दी जाएगी और दूर दराज से आने वाले बच्चों को साइकिलें भी मुहैया करवाईं जाएंगी, ताकि खिलाड़ियों को किसी तरह की कोई समस्या ना आए। उन्होंने कहा कि नौजवानों को खेलों के साथ जोड़कर पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई “युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम के तहत नशों के खिलाफ जागरूक करने में ऐसे प्रयास महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार तथा डिप्टी कमिश्नर सहित जिला प्रशासन द्वारा “युद्ध नशों के विरुद्ध” मुहिम के तहत नौजवानों को खेलों से जोड़ने के लिए सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि वह शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में आकर खेलों का आनंद मानें और सामाजिक बुराइयों से दूर रहें, ताकि साफ सुथरे, स्वच्छ समाज की स्थापना हो सके। इस दौरान खिलाड़ियों ने कहा कि मेयर साहब ने उनकी इस बड़ी समस्या का हल करवाया, मेयर साहब उनके लिए परमात्मा के फरिश्ते बनकर आए हैं।