72 घंटे में बलजिंदर सिंह परवाने पर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो फूंका जायेगा उसका पुतला – शिवसेना स्वतंत्र

72  घंटे में बलजिंदर सिंह परवाने पर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो फूंका जायेगा उसका पुतला - शिवसेना स्वतंत्र
72 घंटे में बलजिंदर सिंह परवाने पर अगर कार्यवाही नहीं हुई तो फूंका जायेगा उसका पुतला – शिवसेना स्वतंत्र

जसप्रीत कौर (बठिंडा) 03/12/2024
कल शिवसेना स्वतंत्र ने बठिंडा एसएसपी और श्री मुक्तसर साहिब को शिवसेना स्वतंत्र ने एक मांगपत्र दिया की बलजिंदर सिंह परवाना ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्दर शास्त्री को लेकर आपत्ति जनक टिप्पणी और जान से मारने की धमकी दी साथ देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी , पंजाब के मुख्यमंत्री के अलावा भारतीय फौज और निरंकारी बाबा की हत्या की जिम्मेदारी भी ली जिसको लेकर DGP पंजाब के नाम मांगपत्र दिया गया था उसके बाद शिवसेना स्वतंत्र की एक बैठक

शिवसेना स्वतंत्र के नेता मीटिंग करते हुए
शिवसेना स्वतंत्र के नेता मीटिंग करते हुए

हुई जिसमे शिवसेना स्वतंत्र के कई सीनियर नेता शामिल हुए और ये फैसला लिया गया की अगर 72 घंटे में बलजिंदर सिंह परवाने पर कोई कार्यवाही नहीं की गई तो शिवसेवा स्वतंत्र के राष्ट्रिय युथ प्रधान मनी सुखीजा ने कहा की बलजिंदर सिंह परवाना का पुतला फूंका जायेगा इस मौके पर सतिंदर कुमार राष्ट्रिय प्रधान , मनी सुखीजा राष्ट्रिय युथ प्रधान, हैप्पी शाक्य पंजाब युथ प्रधान के अलावा जसविंदर सिंह पंजाब प्रधान के अलावा कई शिवसैनिक शामिल हुए थे

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *