रतन टाटा का श्रद्धांजलि समारोह मनाया जायेगा – सतिंदर कुमार
रतन टाटा का श्रद्धांजलि समारोह मनाया जायेगा – सतिंदर कुमार

बठिंडा -: देश के प्रशिद्ध कंपनी टाटा के संस्थापक रतन टाटा का कल मुंबई में निधन हो गया जिस से देश में शोक की लहर छा गई इस मौके पर देश के कई बड़े राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी वही रतन टाटा को एक बार पदमश्री और एक बार पदम्भूषण से सम्मानित किया गया था वो देश के बहुचर्चित बिज़नेस में बाले व्यक्ति मने जाते थे इस मौके पर श्री लड्डू गोपाल सेवा समिती और शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय प्रधान सतिंदर कुमार के द्वारा के द्वारा बठिंडा में रविवार 13 ऑक्टूबर को सुबह 11:30 पर बठिंडा के अजीत रोड़ गली नंबर 28 के सामने श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमे सभी राजनेताओं शहरवासी और समाजसेवी संस्थाओं से इस समारोह में पहुंचकर श्रद्धांजलि देने की अपील की गई है इसलिए ज्यादा से ज्यादा शहरवासी इस श्रद्धांजलि समारोह में जरूर पहुचें वहीँ सतिंदर कुमार ने कहा की रतन टाटा को मिले भारत रत्न सम्मान