कार्ड पर गुरुद्वारा शव्द लिखने पर आपत्ति

बठिंडा (न्यूज़ इंडिया डेस्क) 31 अगस्त 2024-: 31 अगस्त 2024 को पंजाब के मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह की बरसी मनाई जनि थी जिसके कार्ड बनते गए तो स्थान के आगे नेड़े गुरुद्वारा बीबी बाला लिखने पर गुरुद्वारा कमेटी को ऐतराज हुआ पहले उनके द्वारा फ़ोन करके मना किया गया उसके बाद पुलिस प्रसाशन के द्वारा भी कहा गया की आप इसे बदल दो क्या ये भाईचारा निभाने बाली मानशिकता है इसी को लेकर कहीं कोई विबाद न हो जाये तो ऑफिस के बाहर भरी पुलिस बल तैनात किया गया
ऑफिस के बाहर भरी पुलिस बल तैनात किया गया

कार्ड पर हुए विवाद को लेकर बठिंडा पुलिस भी किसी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं दिखी एहतिहात को लेकर पुलिस प्रशाशन ने शिवसेना स्वतंत्र के ऑफिस के बहार सुबह से भी भरी पुलिस बल तैनात कर दिया था जिससे की किसी भी तरह की कोई टकराओ की परिस्तिथि न बने इस मौके पर एसएचऔ सिविल लाइन खुद मौके पर मौजूद रहे