बेअंत सिंह का शहीदी दिवस मनाया – शिवसेना स्वतंत्र


बेअंत सिंह का शहीदी दिवस मनाया – शिवसेना स्वतंत्र

श्रद्धांजलि देते शिवसैनिक
श्रद्धांजलि देते शिवसैनिक

बठिंडा (न्यूज़ इंडिया डेस्क) 31 अगस्त 2024-: आज मुख्यमंत्री शहीद बेअंत सिंह का शहीदी दिवस शनिवार को शिवसेना स्वतंत्र के ऑफिस अजीत रोड़ गुरुद्वारा के नजदीक में मनाया गया। और इस मौके पर छोले कुलचे का लंगर भी लगाया गया कार्यक्रम की प्रधानगी शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय प्रधान सतिंदर कुमार और मनी सुखीजा ने की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई । इस मौके पर पहुंचे बठिंडा कांग्रेस के जिला प्रधान राजन गर्ग ने भी शहीद बेअंत सिंह को श्रद्धा के फूल भेंट किए।राजन गर्ग ने कहा कि आतंकवाद के दौरान पूर्व मंत्री बेअंत सिंह ने उनके मंसूबों को जिस तरह से कुचला और पंजाब में अमन व शांति लाने का काम किया उसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस दौरान इस दौरान पंजाब युथ प्रधान हैप्पी कुमार शाक्य,श्री मुक्तसर साहिब से ओम प्रकाश वर्मा राष्ट्रिय चेयरमैन,जसविंदर सिंह गिल पंजाब प्रधान (एससी-एसटी विंग) राम किशन कोली जिला प्रधान बठिंडा के अलावा काका,रवि ,कैंडी,माइकल के अलावा हिन्दू टाइगर फाॅर्स के प्रधान मनिंदर सिंह मनी और राम सेना से अर्पण बागरी के अलावा बहुत सारे शिवसैनिक भी मौजूद थे

इस मौके पर छोले कुलचे का लंगर भी लगाया गया

इस मौके पर छोले कुलचे का लंगर भी लगाया गया
इस मौके पर छोले कुलचे का लंगर भी लगाया गया

शिवसेना स्वतंत्र द्वारा लंगर सेवा जारी रखते हुए आज अजीत रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की बरसी पर छोले व कुलचे का लंगर लगाया गया। प्रधान सतिंदर कुमार और मनी सुखीजा ने बताया कि लंगर प्रारंभ करने से पहले स्वच्छता अभियान के अधीन शपथ दिलाई गई। यहां पर कागज की प्लाट और कागज के डोनों में लंगर बरताया गया। थर्मोकोल व प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल नहीं किया गया।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *