अलग-अलग हादसों में फौजी समेत 6 लोग जख्मी, संस्था ने पहुंचाया अस्पताल
अलग-अलग हादसों में फौजी समेत 6 लोग जख्मी, संस्था ने पहुंचाया अस्पताल
सतिंदर कुमार (बठिंडा) 31/07/2024 -: अलग-अलग हादसों में जख्मी हुए 6 लोगों को सहारा जनसेवा ने उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। बठिंडा गोनियाना रोड पर रात 10 बजे झील नंबर तीन के सामने दो मोटरसाइकिल सवारों को कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर सहारा जन सेवा के वर्कर संदीप सिंह गिल और सड़क सुरक्षा फोर्स के इंचार्ज एएसआई परमिंदर सिंह अपनी पुलिस पार्टी सहित पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों की शिनाख्त लवप्रीत सिंह व गुरप्रीत सिंह वासी जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। इसके अलावा अस्पताल के आपातकालीन वार्ड के बाहर युवक जिसकी टांग गली हुई थी को अज्ञात लोग छोड़कर चले गए। जिसे संस्था ने अस्पताल में भर्ती करवाकर उपचार शुरू करवाया। वहीं पटियाला फाटक के पास निर्माणाधीन पुल पर काम रहा एक युवक अचानक रेलगाड़ी की चपेट में आकर गंभीर घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंचे संस्था वर्करों विक्की कुमार और सनी कुमार ने अस्पताल की आपातकाल वार्ड में पहुंचाया। युवक के फटे सिर पर 50 टांके लगाए गए। हालत गंभीर स्थिति देखते हुए उसे एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया। जिसकी पहचान नवनीत कुमार वासी सुच्चा सिंह नगर के तौर पर हुई। वहीं बठिंडा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर एक औरत रेलगाड़ी से गिरकर गंभीर घायल हो गई। जिसे संस्था ने अस्पताल पहुंचाया। महिला ने अबोहर जाना था गलती से दूसरी गाड़ी में चढ़ गई और हड़बड़ी में गाड़ी से नीचे उतरते समय गिरकर गंभीर घायल हो गई। जिसकी शिनाख्त विमला देवी के तौर पर हुई जिसे हालत गंभीर होने पर एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया। इसके अलावा रात्रि 12:30 बजे बठिंडा रेलवे स्टेशन की वॉशिंग लाइनों में घायल पड़े फौजी को संस्था ने सिविल में दाखिल करवाया। घायल सैनिक जिसकी एक टांग टूट गई थी। घायल सैनिक की शिनाख्त जसदीप सिंह वासी गुरु हरसहाय के तौर पर हुई। मौके पर सेना के अधिकारी भी पहुंच गए। घायल सैनिक की स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया गया।”