29 सितम्बर को शिवसेना पंजाब करेगी हिन्दू महा पंचायत – सतिंदर कुमार 


29 सितम्बर को शिवसेना पंजाब करेगी हिन्दू महा पंचायत – सतिंदर कुमार 

हिन्दू पंचायत की तैयारी को लेकर आज की गई एक अहम बैठक – बलराम शर्मा 

ठिंडा (26/09/2023)-: शिवसेना पंजाब एक राष्ट्रवादी संगठन है जो हमेशा से ही आतंकवाद और धर्म की लड़ाई लड़ता आ रहा है लेकिन बीते कई दिनों से सनातन धर्म को ही निशाना बनाया जा रहा है चाहे वो किसी फिल्म के रूप में हो या फिर साधु संतो या हिन्दू नेताओं के ऊपर हो रहे हमलों के रूप में हो या फिर खालिस्तानी आतंकवाद के द्वारा पंजाब और देश का माहौल खराब करना हो और आतंकवाद की आड़ में हिन्दू लीडरों पर हमले होना इन्ही सब बातों को ध्यान में रखकर शिवसेना पंजाब ने बठिंडा में 29 सितम्बर को हिन्दू पंचायत का आयोजन किया गया है प्रशासन से अपील है की प्रोग्राम की इजाजत समय से दी जाए ताकि इस प्रोग्राम पंजाब से सभी हिन्दू संगठनों को बुलाया गया हैं और देश से भी कुछ बड़े हिन्दू समाज की अगुवाई करने बाले नेताओं को भी बुलाया जा रहा है जैसे शिवसेना पंजाब से राष्ट्रिय अध्यछ संजीव घनौली, राष्ट्रिय चैयरमेन राजीव टंडन, सचिन घनौली, अमित अरोरा, रोहित महाजन, सतीश महाजन के अलावा और भी कई बड़े हिंदू नेता पहुंच सकते है इस मौके पर आज शिवसेना पंजाब की एक अहम मीटिंग शिवसेना पंजाब के ऑफिस अजित रोड़ पर शिवसेना पंजाब के राष्ट्रीय उपचेयरमैन बलराम शर्मा जी की अगुवाई में की गई जिसमें 29 सितम्बर को बठिंडा में होने वाली हिन्दू पंचायत और भगवा मार्च को लेकर विचार विमर्श किया गया जिसमे मुख्य रूप से बलराम शर्मा, सतिंदर कुमार, मनी सुखीजा,विक्रम वर्मा,ललित अरोड़ा, करण ठाकुर,कार्तिक बातिश, विनय सभरवाल ,मुकेश कपूर के अलावा कई शिवसेनिक उपस्थित रहे ।

इस प्रोग्राम में हमारे मुख्य मुद्दे होंगे जैसे -:

1. खालिस्तानी आतंकवाद के खिलाफ मुहीम चलाना

2. हिन्दू नेताओं पर हो रहे हमलों को लेकर सरकार तक आवाज पहुंचना और हिन्दू नेताओं की सुरक्षा विश्वसनीय बनाना

3. सनातन धर्म या सिक्ख धर्म की बेअदबी करना किसी न किसी तरीके से

4. आये दिन गैंगस्टरनो के द्वारा हिन्दू नेताओं पर हमले होना

5. हिन्दू बोर्ड बनाने की मांग जैसे कई अहम् मुद्दे होंगे

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *