बठिंडा में नकली मोबाइल फोन बनाने बालों पर बड़ी कार्यवाही
बठिंडा में नकली मोबाइल फोन बनाने बालों पर बड़ी कार्यवाही : चोरी हुए फोन के IMEI नंबर से करते थे छेड़छाड़, 250 फोन और 500 चार्जर बरामद
बठिंडा सीआईए की टीम ने बड़े स्तर पर चल रहे मोबाइल स्पेयर पार्ट्स चोरी के मामले में बड़े गिरोह को गि
रफ्तार किया है। आरोपी के गिरफ्तार होने की पुष्टि एसएसपी गुरनीत सिंह खुराना द्वारा की गई है। जिनसे करीब 250 फोन और 500 से ज्यादा चार्जर भी बरामद हुए हैं। जल्द इस मामले को लेकर एसएसपी मीडिया से जानकारी सांझा करेंगे।
IMEI नंबर से करते थे छेड़छाड़
मिली जानकारी के अनुसार उक्त गिरोध चोरी के फोनों के आईएमईआई नंबरों से लगातार छेड़छाड़ करते थे। आरोपी चोरी पर इसका इस्तेमाल करते थे। पुलिस ने आरोपी सोहन लाल उर्फ मोनू निवासी अजीत रोड, बठिंडा और मुनीश कुमार उर्फ रोहित को गिरफ्तार किया है। हो सकती है और गिरफ्तारियां
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धोखाधडी एवं मोबाइल के शिनाखती नंबर से छेडछाड करने के आरोप में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। जल्द आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे पता चल सके कि उक्त आरोपी ऐसे कितने फोनों के नंबर बदल चुके थे और कौन-2 से चोर इनके लिंक में थे। सारी पड़ताल के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने की भी संभावना है।