लहार की बेटी मुस्कान नामदेव को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित


लहार की बेटी मुस्कान नामदेव को राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने स्वर्ण पदक से किया सम्मानित

मुस्कान नामदेव
मुस्कान नामदेव

रिपोर्ट : सतिंदर कुमार टांक(एडिटर )

लहार (भिंड),
लहार नगर की प्रतिभाशाली छात्रा मुस्कान नामदेव, पुत्री श्री विनोद नामदेव एवं स्वर्गीय गेंदालाल जी, भतीजी स्व. वीरेंद्र जी, ने अपनी मेधा, परिश्रम और दृढ़ संकल्प से मध्यप्रदेश में लहार का नाम रोशन किया है। जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर एवं इससे संबद्ध सभी महाविद्यालयों में आयोजित स्नातकोत्तर (इतिहास संकाय) परीक्षा में मुस्कान नामदेव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर नई मिसाल कायम की।

उनकी इस असाधारण उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री मंगू भाई पटेल ने विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुस्कान नामदेव को “स्व. डॉ. मोहन कुमार माथुर स्वर्ण पदक” प्रदान कर सम्मानित किया। यह स्वर्ण पदक उन्हें उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता, सतत परिश्रम और अद्वितीय प्रदर्शन के लिए दिया गया।

इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने कहा कि प्रदेश की नई पीढ़ी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊँचाइयाँ छू रही है और यह हमारे समाज व प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने मुस्कान नामदेव को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

मुस्कान नामदेव को राज्यपाल मंगू भाई पटेल सम्मानित करते हुए
मुस्कान नामदेव को राज्यपाल मंगू भाई पटेल सम्मानित करते हुए

मुस्कान की सफलता पर उनके परिवारजनों, गुरुजनों, सहपाठियों और लहार क्षेत्र के नागरिकों ने प्रसन्नता व्यक्त की। नगर के विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक एवं सांस्कृतिक संगठनों ने भी इस सफलता पर गर्व जताया और कहा कि मुस्कान ने लहार की प्रतिभा को पूरे प्रदेश में पहचान दिलाई है।

मुस्कान नामदेव ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, परिवार, गुरुजनों और निरंतर आत्मविश्वास को दिया। उन्होंने कहा कि “मेरे लिए यह सम्मान केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे लहार और भिंड जिले की प्रेरणा है। मैं आगे भी निरंतर अध्ययन व शोध के माध्यम से समाज और देश की सेवा करना चाहती हूँ।”

मुस्कान की इस उपलब्धि ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि छोटे कस्बों और नगरों की प्रतिभाएँ भी मेहनत और समर्पण के बल पर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *