ईजी लॉन्ड्री बठिंडा की ओर से गुरु कांशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो में हाईटेक लांड्री की शुरुआत, एमडी सुखराज सिद्धू , चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू ने रिबन काटा
ईजी लॉन्ड्री बठिंडा की ओर से गुरु कांशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो में हाईटेक लांड्री की शुरुआत, एमडी सुखराज सिद्धू , चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू ने रिबन काटा
बठिंडा, 4 सितंबर (डेस्क न्यूज़ इंडिया 7×24)-: ईजी लॉन्ड्री बठिंडा की ओर से गुरु कांशी यूनिवर्सिटी, तलवंडी साबो में अपनी सेवाओं का काम शुरू कर दिया है। आज सोमवार को गुरुकांशी युनिवर्सिटी के एमडी सुखराज सिद्धू , वायस चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू, ने रिबन काट विधिवत इसका शुभारंभ किया। ईजी लॉन्ड्री करोना कॉल के बाद से हाइजीन का ख्याल रखा जा रहा हैं। इस के तर्ज पर ई जेड लॉन्ड्री ने ऑर्गेनिक कैमिकल के इस्तेमाल से स्टूडेंट के कपड़ो को धोने और प्रैस करने की ओर से यहां मशीनरी इंस्टॉल कर दी गई है।
यहां वॉशिंग, ड्राई क्लेनिन और आयरिंग में इंटरनेशनल स्तर की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। ईजी लॉन्ड्री के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार कहते हैं कि स्टूडेंट्स के लिए ईजी लॉन्ड्री बहुत ही किफायती कीमतों में कपड़ो को धोने और प्रैस करके हॉस्टल तक डिलीवरी करने को वचनबद्ध है। धोने सुखाने के झंझट से स्टूडेंट को मुक्ति दिलाने की मंशा से शुरू किए इस प्रोजेक्ट से जहां स्टूडेंट्स का टाईम बचेगा वहीं वह अपना समय पूरी तनदेही से पढ़ाई में लगा सकेगा। साफ सुथरे प्रैस किए कपड़े पहन कर उस में आत्म विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि वह स्टूडेंट को बहुत ही कम कीमत में इंटरनेशनल स्तर की सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
इस मौके पर वीसी डॉ पुष्पिंदर, डायरेक्टर विद्यार्थी भलाई सरदूल सिंह सिद्धू, लता श्रीवास्तव, शिशुपाल, राम अवतार, गौरव गर्ग, डाक्टर हरमन लूना, अलकेमी के एमडी डॉ. प्रो. हरविंदर सिंह, डॉ. ऋतेश श्रीवास्तव, आदि खास तौर पर उपस्थित थे। गुरुकांशी युनिवर्सिटी के एमडी सुखराज सिद्धू , वायस चांसलर गुरलाभ सिंह सिद्धू, ने ईजी लॉन्ड्री के मैनेजिंग डायरेक्टर पवन कुमार को बधाई देते हुए कहा कि उनका प्रयास वास्तव में शानदार है जो स्टूडेंट्स के लिए फायदेमंद रहेगा। इससे उनको पढ़ाई में फायदा पहुंचेगा।