वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने नगर परिषद गोनियाना मंडी के खिलाफ नारेबाजी की

विपन कुमार (गोनियाना, बठिंडा) -:लंबे समय से चली आ रही सीवरेज समस्या का समाधान न होने पर आज मंडी के वार्ड नंबर 2 के निवासियों ने नगर परिषद गोनियाना के खिलाफ नारेबाजी की, जिसे बंसल ने बंद करा दिया। इस मौके पर उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी गली में सीवरेज की समस्या करीब 2 महीने से लगातार बनी हुई है. जिसकी जानकारी नगर परिषद के सीवरेज विभाग के अधिकारियों को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन वे विश्वसनीय काम नहीं करते हैं। इस मौके पर जसपाल कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कई बार हम सीवरेज अधिकारियों को फोन करते हैं, लेकिन वे नहीं करते हैं। हमारा फोन उठाना उचित समझें। उन्होंने कहा कि इस समस्या के बारे में हमारे वार्ड एमसी जलंधर सिंह को भी अवगत कराया गया है। लेकिन वे भी यही आश्वासन दे रहे हैं कि जल्द ही सीवरेज व्यवस्था ठीक कर दी जायेगी.उन्होंने कहा कि गलियों में पानी जमा रहने के कारण मच्छरों का प्रकोप हो गया है, जिसके कारण इस गली के कई परिवार डेंगू की बीमारी की चपेट में आ गये हैं. उन्होंने कहा कि हम प्रशासन से मांग करते हैं कि हमारी गली के सीवेज सिस्टम की सफाई तकनीकी रूप से अच्छे तरीके से की जाए ताकि यह समस्या दोबारा न आए. गली की महिलाओं ने कहा कि अगर सीवेज सिस्टम की समस्या है. समाधान नहीं हुआ तो हम आगामी चुनाव में चुनाव का बहिष्कार करेंगे। और हम अपना वोट किसी को नहीं देंगे।” यहां यह भी बता दें कि मंडी में डेंगू बीमारी से कई मौतें हो चुकी हैं और परिवार के कई सदस्य बीमार भी पड़ चुके हैं। इसके बाद भी गोन्याना प्रशासन की ओर से कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।
प्रधान कश्मीरी लाल (नगर कौंसिल गोनियाना) नहीं उठाते फोन
साथ ही वार्ड वाशियों बताया की प्रधान कश्मीरी लाल (नगर कौंसिल गोनियाना) नहीं उठाते फोन को कई बार फोन लगाया मगर उन्होंने फोन उठाने की जरुरत ही नहीं समझी हलाकि मीडिया ने भी कई बार फोन लगाया तो मीडिया का भी फोन उठाना जरूरी नहीं समझते प्रधान कश्मीरी लाल (नगर कौंसिल गोनियाना) जनता ने चुनकर प्रधान बनाया तो उनकी समस्या भी सुननी चाहिए अगर जल्द ही समस्या का संधान न हुआ तो वरद नंबर २ के निवासी धरना प्रदर्शन को मजबूर होंगे

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *