गोनियाना मंडी का रेल्वे स्टेशन बना समस्याओं का गढ़ !
गोनियाना मंडी का रेल्वे स्टेशन बना समस्याओं का गढ़ !
विपिन कुमार (गोनियाना मंडी ,बठिंडा) .: गोनियाना मंडी का प्लेटफार्म रेलवे ट्रैक से नीवा है, जिसके कारण बारिश का पानी जमा रहता है। गोनियाना मंडी की मुख्य समस्या यह है कि गोनियाना मंडी में न तो जम्मू तवी रुकती है और न ही छिंदवाड़ा एक्सप्रेस गोनियाना मंडी के निवासियों को बठिंडा जाना पड़ता है , गोनियाना मंडी के निवासी बहुत दुखी हैं, अब स्टेशन की हालत बहुत खराब है।यह अंग्रेजों के समय का बना हुआ है, बाथरूम की पूरी समस्या शौचालय है स्टेशन के पास काफी गंदगी फैली हुई है. लोग इसी जगह पर मूत्र करते हैं और इसी जगह पर आवारा किश्म ले लोग बैठकर जुआ खेलते हैं. लोगों को इस जगह से काफी परेशानी होती है. स्टेशन के सामने भाई जगता जी गुरुद्वारा स्थित है. गुरुद्वारा के पास काफी गंदगी फैल गयी है. कई बार स्टेशन की सफाई करायी गयी है. स्टेशन आम लोगों की सुविधा के लिए है, लेकिन गंदगी से लोग परेशान हैं. लोगों की सरकार से मांग है कि स्टेशन की हालत सुधारी जाये. तथा पानी एवं शौचालय की समस्या का समाधान किया जाय।गोनियाना स्टेशन के आसपास कूड़े का अंबार लगा हुआ है, स्टेशन पर बहुत गंदगी फैली हुई है स्टेशन के बहार मांस की दुकाने लगी हैं जिससे आम लोगों को गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है, लोग बैठकर शराब पीते हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कईं सालों से स्वच्छता अभियान पर जोर देती आई है। विकास के साथ-साथ सफाई अभियान पर सरकार का जोर रहा है। सरकारी स्थानों को स्वच्छ रखने के लिए भी सरकार ने कईं कदम उठाए हैं। स्टेशन पर दोनों ट्रैक के मध्य रंग रोगन और पत्ते पत्ते को उठाकर इसे देखने योग्य बनाया जाए जय हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी का मिशन हैं। हमारी सरकार साह या अपील गोनियाना रेलवे स्टेशन का काम जल्दी किया जाये