सुनील जाखड़ के बीजेपी की कमान सँभालते ही ये क्या कह दिया !
सुनील जाखड़ के बीजेपी की कमान सँभालते ही ये क्या कह दिया !
बीजेपी पंजाब की कमान अब एक हिन्दू नेता के हाथ
न्यूज़ इंडिया 7×24 (चंडीगढ़)-: पूजा पाठ करने के बाद सुनील जाखड़ ने पंजाब बीजेपी की संभाली कमान
पंजाब प्रदेश प्रधान सुनील जाखड़ ने आज चंडीगढ़ में अपना कार्यभार संभल लिया लेकिन इस मौके पर पूर्व प्रधान अश्वनी शर्मा की कमी सबको नजर आई वही कैप्टन अमरिंदर सिंह और मनप्रीत बादल भी कही नजर नहीं आये साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया की पंजाब में चुनाव नजदीक है लेकिन बीजेपी के और अकालीदल के गठवन्धन पर भी विराम लगा दिया कहा की अब बीजेपी और अकालीदल का मिलान संभव नहीं बीजेपी अब पंजाब में अपने ही बलबूते पर चुनाव लड़ेगी इस ताज पोषी में मुख्य रूप बीजेपी के प्रभारी विजय रुपानी और केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश मुख्य रूप से शामिल रहे अब देखना होगा की हमेशा से पंजाब का हिन्दू एक बड़े हिन्दू नेता की तलाश में था अब जाकर मिला