मेयर साहब के प्रयासों से बठिंडा निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स में मिली बड़ी राहत
मेयर साहब के प्रयासों से बठिंडा निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स में मिली बड़ी राहत
25 मई की शाम 3 बजे से 1 महीने के लिए नगर निगम में शुरू हो रहा “नक्शा मेला” :मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता

बठिंडा निवासियों से अपील: ओटीएस स्कीम का ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करें लाभ
न्यूज इंडिया 7×24 : 16/05/2025 : मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता के प्रयासों से बठिंडा निवासियों को बड़ी राहत देते हुए भगवंत मान की अगुवाई वाली आप सरकार द्वारा वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) स्कीम लागू कर दी गई है। आज पत्रकार वार्ता में मेयर श्री पदमजीत सिंह मेहता ने बताया कि उनके द्वारा मेयर बनने के बाद हाउस की पहली ही बैठक में बठिंडा निवासियों को प्रॉपर्टी टैक्स में राहत देने हेतु ओटीएस सिस्टम लागू करने संबंधी प्रस्ताव पास करके सरकार के पास भेजा गया था और आज खुशी की बात है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की आप सरकार द्वारा उक्त स्कीम को लागू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आज से 31 जुलाई 2025 तक ओटीएस स्कीम के तहत पेनल्टी और ब्याज, प्रॉपर्टी टैक्स पर नहीं लगेगा, सिर्फ मूल राशि ही जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि 31 जुलाई 2025 के बाद प्रॉपर्टी टैक्स पर 50 प्रतिशत पेनल्टी और ब्याज लगेगा। मेयर श्री मेहता ने कहा कि बठिंडा निवासियों के लिए प्रॉपर्टी टैक्स भरने का यह है सुनहरा अवसर है और उक्त 2 महीने में बठिंडा निवासी ज्यादा से ज्यादा स्कीम का लाभ लें। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार द्वारा 125 गज तक की प्रॉपर्टी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं वसूला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बठिंडा में कुल 47454 यूनिट्स हैं, जिनमें से 31636 यूनिट्स रिहायशी तथा 15818 यूनिट्स कमर्शियल हैं। उन्होंने बताया कि 19000 यूनिट्स रिहायशी तथा 8632 कमर्शियल यूनिट्स द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स अदा किया जा रहा है। मेयर साहब ने बताया कि पिछले साल 15 करोड़ 65 लाख रुपए प्रॉपर्टी टैक्स वसूल हुआ था और इस साल करीब 20 करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान मेयर श्री मेहता ने यह भी ऐलान किया कि आम जनता को बड़ी सौगात देने के लिए रिहायशी नक्शे 72 घंटे में पास करवाने संबंधी प्रोजेक्ट का 25 मई 2025 की शाम 3 बजे नगर निगम में “नक्शा मेले” का आगाज हो रहा है, जो पूरे 1 महीने तक चलेगा। उन्होंने कहा कि उक्त “नक्शा मेले” के कामयाब होने के बाद इसे पूर्ण तौर पर बठिंडा में लागू किया जाएगा और उन्हें उम्मीद है कि यह “नक्शा मेला” देश भर के लिए एक मिसाल के तौर पर सामने आएगा। मेयर साहब ने रोजाना की तरह आज भी अपने नगर निगम दफ्तर में जन समस्याएं सुनकर उनका निपटारा करवाया। पत्रकार वार्ता दौरान उनके साथ प्रॉपर्टी टैक्स सुपरिटेंडेंट प्रदीप मित्तल तथा प्रॉपर्टी टैक्स इंस्पेक्टर पवन कुमार भी उपस्थित थे।