“सावधान ! गिब्ली स्टाइल फोटो के चक्कर में न पड़े, आपकी प्राइवेसी को बड़ा खतरा हो सकता है” :-श्री मनमोहन सरना ,डीएसपी
“सावधान ! गिब्ली स्टाइल फोटो के चक्कर में न पड़े, आपकी प्राइवेसी को बड़ा खतरा हो सकता है”:- डीएसपी/ पी बी आई इकोनॉमिक ऑफ़सेन्स एवं साइबर क्राइम : श्री मनमोहन सरना ,पीपीएस

“सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करते हैं, साइबर अपराधी”
“आधुनिकता के इस युग में साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सावधानी व सतर्कता ही बेहतर उपाय है” :-
डेस्क न्यूज इंडिया 7×24 (चंडीगढ़) : बठिंडा के डीएसपी/ पी बी आई इकोनॉमिक ऑफ़सेन्स एवं साइबर क्राइम : श्री मनमोहन सरना ,पीपीएस
ने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड छाया हुआ है- “गिब्ली स्टाइल AI इमेज । लोग अपनी पर्सनल फोटोज को चैटजीपीटी और अन्य प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर, गिब्ली एनीमेशन जैसी इमेज बना रहे हैं । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह ट्रेंड सेलेब्रिटीज से लेकर आम लोगों तक, सभी में लोकप्रिय है । लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह ट्रेंड आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकता है । डीएसपी/ पी बी आई इकोनॉमिक ऑफ़सेन्स एवं साइबर क्राइम : श्री मनमोहन सरना ,पीपीएस ने बताया कि साइबर एक्सपर्ट का मानना है कि ओपन एआई जैसी कंपनियां, इन फोटोज का उपयोग एआई ट्रेनिंग के लिए कर सकती हैं,तथा बिना आपकी सहमति के ये फोटोज डेटा ब्रोकर के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले अपराधियों के हाथों में पहुँच सकती हैं, साइबर अपराधी आपकी फोटोज का गलत इस्तेमाल कर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं ।”