पंजाब और हिमाचल में भिंडराबाले के झंडों और फोटो के लेकर विवाद को लेकर डिप्टी कमिश्नर को दिया जायेगा मांग पात्र – अमित अरोरा लॉयन
पंजाब और हिमाचल में भिंडराबाले के झंडों और फोटो के लेकर विवाद को लेकर डिप्टी कमिश्नर को दिया जायेगा मांग पात्र – अमित अरोरा लॉयन

कल होगी शिवसेना स्वतंत्र की एक अहम् मीटिंग _ सतिंदर कुमार
मुख्यरूप से पहुंच रहे अमित अरोरा (लॉयन)
डेस्क न्यूज़ इंडिया 7×24 : कल सुबह 11 बजे शिवसेना स्वतंत्र की एक अहम् मीटिंग अजीत रोड़ गली नंबर 28 के सामने नियर बीबी बाला गुरुद्वारा शिवसेना स्वतंत्र के ऑफिस में की जाएगी जिसमे मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान अमित अरोरा लॉयन पहुंच रहे हैं जहाँ पर कई शिवसैनिकों को ज्वाइन करवाया जायेगा और उसके बाद बठिंडा डिप्टी कमिश्नर को एक मांग पात्र दिया जायेगा की पंजाब और हिमाचल में जिस भिंडराबाले के झंडों और फोटो को लेकर विवाद हो रहा है और देश का माहौल ख़राब हो तो क्यों न उस पर सरकार को पावंदी लगाई जानी चाहिए इसके अलावा पंजाब और देश में चल रहे कई मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी इस मौके पर गुरसिमरन सिंह मंद, विपिन नायर अमृतसर से बलराम शर्मा , मनी सुखीजा , हैप्पी शाक्य , रामकिशन कोहली , जसविंदर गिल मुक्तसर से बंटी जोगी जालंधर से पंजाब से और भी कई सीनियर हिन्दू नेता भी पहुंच रहे है