टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव दिखाया:टी-सीरीज के फर्जी चैनल से यूट्यूब पर अपलोड, शिवसेना स्वतंत्र के नेता सतिंदर कुमार ने ,की गिरफ्तारी की मांग


टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव दिखाया:टी-सीरीज के फर्जी चैनल से यूट्यूब पर अपलोड, शिवसेना स्वतंत्र के नेता सतिंदर कुमार ने ,की गिरफ्तारी की मांग

टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव दिखाया:टी-सीरीज के फर्जी चैनल से यूट्यूब पर अपलोड, शिवसेना स्वतंत्र के नेता सतिंदर कुमार ने ,की  गिरफ्तारी की मांग
टीजर में आमिर खान को गुरु नानक देव दिखाया:टी-सीरीज के फर्जी चैनल से यूट्यूब पर अपलोड, शिवसेना स्वतंत्र के नेता सतिंदर कुमार ने ,की गिरफ्तारी की मांग

न्यूज इंडिया 7×24 : सोशल मीडिया यूट्यूब पर टी-सीरीज के नाम से फर्जी अकाउंट बनाकर एक फर्जी पोस्टर और टीजर वायरल किया जा रहा है। जिसमें अभिनेता आमिर खान को गुरु नानक देव जी के रूप में दिखाया गया है। इस कृत्य के खिलाफ शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय प्रधान सतिंदर कुमार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) और DGP पंजाब से शिकायत कर इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

शिवसेना स्वतंत्र के नेता सतिंदर कुमार का कहना है कि यह एक सोची समझी साजिश है,जिस तरह अभी देश में माहौल चल रहा है तो कही न कही हिन्दू सिक्ख भाई चारे में फुट डालना जिसका मकसद सिख समुदाय को भड़काना, उनके धर्म का अपमान करना और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना है।

बताया जा रहा है कि फर्जी चैनल ने टी-सीरीज के नाम का गलत इस्तेमाल कर यह आपत्तिजनक कंटेंट फैलाया है। प्रितपाल सिंह ने पंजाब पुलिस, साइबर सेल और साइबर सुरक्षा एजेंसियों से मांग की है कि इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के आईपी और मैक एड्रेस का पता लगाया जाए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई की जाए।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *