अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही कब तक -सतिंदर कुमार
शहर में कई जगह नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के सहयोग से अवैध निर्माण और कॉलोनी बनाई जा रही हैं

फाइल फोटो
फाइल फोटो

डेस्क न्यूज़ इंडिया (7×24) : बठिंडा शहर में आज कल कॉलोनी सिस्टम बहुत जोरों से चल रहा है जिसमें आम जनता की खून पसीने की कमाई डूबती नजर आ रहे
जिले में अवैध कॉलोनियां काटकर करोड़ों रुपए कमाने वाले भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। जिस कारण जिला योजनाकार विभाग द्वारा लगातार की जाने वाली कार्यवाहियों का भी असर दिखाई नहीं पड़ता। अधिकारी दावे करते नहीं थकते कि अवैध कॉलोनियों को नहीं पनपने दिया जाएगा। बावजूद इसके अवैध कॉलोनियों की वजह से शहरों का मास्टर प्लान बे-प्लान हो चुका है। अवैध कॉलोनियों में तोड़फोड़ के बाद अवैध कॉलोनियों के तेजी से विकसित होने की पात्रता बढ़ जाती है। बीते दिनों शहर में अवैध तरीके से वर्धमान कॉलोनी बनाई जा रही थी जिस पर नगर निगम बठिंडा द्वारा कार्यवाही की गई वही आदर्श नगर में भी XEN गुरप्रीत बुट्टर के द्वारा अवैध कॉलोनी पर कार्यवाही की गई लेकिन फिर शहर में कई जगह नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच के सहयोग से अवैध निर्माण और कॉलोनी बनाई जा रही हैं

समाजसेवी सतिंदर कुमार ने कहा कि अवैध कॉलोनी को तोड़ने से पहले और तोड़ने के बाद वीडियाेग्राफी होनी चाहिए, अवैध कॉलोनी के हॉडिंग लगाने चाहिए। अगर जमीन एग्रीकल्चर है तो उसे वापस उसी शेप में लाना चाहिए। विभाग के पास पूरा रिकाॅर्ड होना चाहिए, अन्यथा अवैध कॉलोनियां ऐसे ही पनपती रहेंगी।
अवैध कॉलोनियों को पनपने से रोकने के लिए लगातार कार्यवाही चल तो रही है। मगर पिछले करीब 3 माह में कई अवैध कॉलोनियों में कार्यवाही की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि अवैध कॉलोनियों में क्या-क्या तोड़ा गया, कॉलोनी में कितना निर्माण कार्य हुआ व मैपिंग आदि का रिकाॅर्डभी होना चाहिए

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *