आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ना कायराना हरकत पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था : हिन्दू संगठन (बठिंडा)
आंबेडकर जी की मूर्ति तोड़ना कायराना हरकत पंजाब में बिगड़ रही कानून व्यवस्था : हिन्दू संगठन (बठिंडा)
पंजाब में अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी, VIDEO:24 सेकेंड में 8 बार हथौड़े मारे, सिर खंडित किया : शिव जोशी

आरोपी पर हो सख्त कार्यवाही पंजाब का माहौल ख़राब करने की कोशिश : सतिंदर कुमार न्यूज इंडिया 7×24 (डेस्क) २६ जनवरी 2025
आज वीर कॉलोनी स्तिथ शिवसेना स्वतंत्र के राष्ट्रिय प्रधान के घर एक मीटिंग हुई जिसमे मुख्य रूप से शिवसेना हिन्द के राष्ट्रिय प्रधान शिव जोशी पहुंचे इसके अलावा मिंटू ठाकुर, अजय के अलावा शिवसेना स्वतंत्र के युथ राष्ट्रिय प्रधान मनी सुखीजा के अलावा और भी कई शिवसैनिक इक्क्ठे हुए और पंजाब के अमृतसर में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश की। प्रतिमा पर मालापर्ण के लिए लगाई गई सीढ़ी पर युवक चढ़ गया। उसने प्रतिमा पर हथौड़े से वार करने शुरू कर दिए, जिससे प्रतिमा खंडित हो गई। उसने प्रतिमा के पास रखी संविधान की मूर्ति को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।इस घटना की सभी हिन्दू नेताओं ने निंदा की और कहा की जल्द से जल्द आरोपी पर कड़ी कार्यवाही हो और इसकी निष्पक्ष जाँच की जाये की आखिर कौन लोग है जो पंजाब का माहौल ख़राब करना चाहते है वहीँ इस घटना के बाद
लोगों ने पकड़कर युवक को पीट दिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना हेरिटेज स्ट्रीट पर थाने से करीब 150 मीटर की दूसरी पर हुई। घटना से गुस्साए लोगों ने हॉलगेट चौक को बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ संगठनों ने कल बंद की कॉल की। मौके पर AIG जेएस वालिया, ADCP विशालजीत सिंह और ACP जसपाल सिंह ने लोगों को समझाकर शांत किया।
AIG जगजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उससे पूछताछ की जाएगी कि उसने प्रतिमा को तोड़ने की कोशिश क्यों की।
8 बार सिर और हाथ पर हथौड़े मारे

1. आखिर क्या हुआ जाने
पहला वीडियो 24 सेकेंड का है। चेक शर्ट पहना युवक अंबेडकर की प्रतिमा पर लगी सीढ़ी पर चढ़ गया। उसने हाथ में एक बड़ा हथौड़ा पकड़ा हुआ है। वह एक के बाद एक 6 बार प्रतिमा के ऊपर की तरफ हथौड़े से वार करता है। जब प्रतिमा को नुकसान नहीं पहुंचा तो वह हाथ की तरफ खिसकता है और 2 बार वार करता है।
इससे पहले उसने प्रतिमा के नीचे रखी पत्थर की संविधान की किताब में भी आग लगाई। वीडियो में किताब से धुआं निकलता भी दिखाई दे रहा है।
2. लोग आरोपी युवक को खींचकर ले गए
दूसरा वीडियो 20 सेकेंड का है। 2 लोग आरोपी युवक को प्रतिमा से नीचे बने चबूतरे पर खींच रहे हैं। युवक खुद को उन लोगों से छुड़ाने की कोशिश करता दिखता है। युवक को पकड़ने वाले लोगों के हाथ में डंडे भी हैं। दोनों उससे कह रहे हैं कि चल तुझे थाने लेकर चलते हैं। वहां पर भीड़ जमा हो जाती है। दोनों लोग युवक को वहां से लेकर चले जाते हैं।
3. आरोपी बोला- मुझे मारना मत
तीसरा वीडियो 17 सेकेंड का है। 2 लोग युवक को पकड़े हुए हैं। अचानक तीसरा व्यक्ति आता है और युवक को थप्पड़ जड़ देता है। एक व्यक्ति युवक से पूछता है कि तुझे ये करने के लिए किसने कहा है? तब आरोपी युवक उनसे कहता है कि मुझे मारना मत।
पुलिस ने नहीं बताई आरोपी की पहचान
पुलिस की तरफ से फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं बताई गई है। पुलिस अभी पता लगा रही है कि युवक कितना पढ़ा लिखा है? उसके परिवार में कौन-कौन है? अभी यह भी पता लगाया जा रहा है कि मालापर्ण के लिए किसकी तरफ से प्रोग्राम आयोजित किया गया था? कौन-कौन नेता यहां पहुंचने वाला था?
बाबा साहिब पर मालापर्ण के लिए सीढ़ी फायर ब्रिगेड की तरफ से लगाई गई थी या आयोजनकर्ताओं की तरफ से? अगर फायर ब्रिगेड की तरफ से लगाई गई थी तो कर्मचारियों या वहां खड़े लोगों ने उसे रोका क्यों नहीं? वह हथौड़े से वार करता रहा और कुछ लोग उसका वीडियो बनाते रहे।
घटना पर किसने, क्या कहा?
सांपला बोले- SGPC और जत्थेदार स्पष्टीकरण दे
भाजपा नेता विजय सांपला ने कहा कि हरमंदिर साहिब के गलियारे में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति का अपमान करना अत्यंत निंदनीय है। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ये घटना दरबार साहिब के गलियारे में हुई है, इसलिए SGPC और श्री अकाल तख्त के जत्थेदार को इस मुद्दे पर अपना स्पष्टीकरण देना चाहिए।
चीमा बोले- दुनियाभर के लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई
शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता डॉ दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि यह एक शर्मनाक घटना है और इसने दुनिया भर में लाखों भारतीयों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस घटना ने एक बार फिर राज्य में अराजकता को उजागर किया है। यह आश्चर्य की बात है कि यह घटना शहर के सबसे व्यस्त स्थान पर हुई। गणतंत्र दिवस को लेकर यहां सुरक्षा व्यवस्था सबसे ज्यादा रहती है।
औजला बोले- आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो
अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा- कुछ शरारती लोगों ने अमृतसर में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर जी की मूर्ति को तोड़कर बेअदबी की है। मैं इस घटना की सख्त शब्दों में निंदा करता हूं। सरकार से मांग करता हूं कि बेअदबी करने वाले व्यक्ति पर सख्त एक्शन लिया जाए। ऐसे लोगों को बिल्कुल पता नहीं है कि बाबा भीमराव अंबेडकर जी की हमारे समाज को देन क्या है?