अवैध निर्माण करने बाले और कराने बाले किसी को नहीं बक्शा जायेगा – डिप्टी कमिश्नर बठिंडा
अवैध निर्माण करने बाले और कराने बाले किसी को नहीं बक्शा जायेगा – डिप्टी कमिश्नर बठिंडा

क्या अवैध बिल्डिंगों पर कार्यवाही करने वाला कोई नहीं:अमनदीप सिंह उर्फ (डीसी)
बठिंडा (सतिंदर कुमार) -:22/01/2025 नगर निगम बठिंडा का जोन नंबर 6 और उस जोन की बिल्डिंग इंस्पेक्टर अनुबाला पर आज अमनदीप सिंह उर्फ डी सी के द्वारा गंभीर दोष लगाए गए है है उनके द्वारा कहा गया की नगर निगम का जोन नंबर 6 में जिसकी इंचार्ज बिल्डिंग इंस्पेक्टर अनुबाला है कहा की मेरे द्वारा जो भी बिल्डिंग और कॉलोनी की फोटो आप जी को दी गई उनका मुझे शक है की ये बिल्डिंग्स रिहायसी नक्शा पास करवाके कमर्सिअल बनाई गई है जिस वजह से नगर निगम बठिंडा और सरकार काफी वित्तीय घाटा हुआ है और ये भी सुनने में आया है की इस तरह का अवैध निर्माण बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों के इशारों पर किया जाता जिसके लिए रिश्वत के रूप में मोती रकम भी वसूली जाती है इस में कितनी सच्चाई है इस बात की पुष्टि न्यूज़ इंडिया 7×24 नहीं करता वही अगर रिहायसी नक्शा पास करवाकर अगर कमर्सिअल एक्टिविटी की जा रही तो नगर निगम कमिश्नर को इसकी जाँच करके कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए

अगर अवैध निर्माण किया गया तो किसी को बक्शा नहीं जायेगा -डिप्टी कमिश्नर बठिंडा
वहीँ न्यूज़ इंडिया 7×24 ने जब बठिंडा के डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे जी से बात की गई तो उन्होंने बताया की भ्र्ष्टाचार बिलकुल भी बर्दास्त नहीं किया जायेगा अगर कोई अवैध निर्माण हुआ है तो उस पर कार्यवाही की जाएगी और जिसका जोन से सम्बंधित अधिकारी की लिप्त पाई जाती है तो उस पर भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी