शिवसेना स्वतंत्र ने भारत की पहली प्रधानमंत्री की जयंती मनाई:


शिवसेना स्वतंत्र ने भारत की पहली प्रधानमंत्री की जयंती मनाई:
शिवसेना स्वतंत्र ने भारत की पहली प्रधानमंत्री की जयंती मनाई:

 

शिवसेना स्वतंत्र ने भारत की पहली प्रधानमंत्री की जयंती मनाई:
वक्ता बोले- इंदिरा गांधी का देश के प्रति बहुमूल्य योगदान

भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री एवं आयरन लेडी प्रियदर्शनी इंदिरा गांधी की आज (मंगलवार) जयंती मनाई गई। शिवसेना स्वतंत्र ने इंदिरा जी का केक काटकर उनकी जयंती मनाई
इस मौके पर शिवसेना स्वतंत्र ने के राष्ट्रिय प्रधान ने कहा इंदिरा ने भारत को एक सशक्त देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा किया। देश की प्रगति खासकर हरित क्रांति लाने में उनका देश के प्रति बहुमूल्य योगदान रहा। मनी सुखीजा ने कहा इंदिरा ने अपनी इच्छाशक्ति और साहस के साथ देश को रक्षा क्षेत्र में शिखर पर लेकर गई।

इस मौके पर शिवसेना स्वतंत्र के द्वारा छोले कुलचे का लंगर भी लगाया गया
स मौके पर शिवसेना स्वतंत्र के द्वारा छोले कुलचे का लंगर भी लगाया गया

साथ ही सतिंदर कुमार ने कहा की 1971 में भारत-पाक युद्ध का नेतृत्व पूर्व प्रधानमंत्री ने किया। भारत की इस युद्ध में विजय हुई। बांग्लादेश का निर्माण हुआ, जिसने भारत और इंदिरा की वैश्विक प्रतिष्ठा को मजबूत किया।

इस दौरान युथ के प्रधान हैप्पी शाक्य , पंजाब प्रधान जसविंदर सिंह गिल के अलावा पार्टी की सीनियर नेता भी मौजूद थे साथी मनी सुखीजा और सतिंदर कुमार ने कहा की पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी ने ओप्रशन ब्लू स्टार करके पंजाब को आतंकबाद से मुक्ति दिलाई

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *