ओम प्रकाश वर्मा एवं जसविंदर सिंह गिल हुए शिवसेना स्वतंत्र (रजि.) में शामिल – सतिंदर कुमार


ओम प्रकाश वर्मा एवं जसविंदर सिंह गिल हुए शिवसेना स्वतंत्र (रजि.) में शामिल – सतिंदर कुमार

ओम प्रकाश वर्मा एवं जसविंदर सिंह गिल
ओम प्रकाश वर्मा एवं जसविंदर सिंह गिल

बठिंडा (आराधना) 24/08/2024 -: आज शिवसेना स्वतंत्र (रजि.) संगठन को उस समय और बल जब श्री मुक्तसर साहिब से ओम प्रकाश वर्मा एवं जसविंदर सिंह गिल शिवसेना पंजाब को छोड़कर शिवसेना स्वतंत्र (रजि.) की गतिविधियों और सामाजिक कार्य को देखकर संगठन में शामिल हो गए इस मौके पर उन्होंने कहा की वह देश समाज के प्रति हमेशा तन मन धन से सेवा करते रहेंगे और हमेशा सामजिक कार्यों में बढ़चढ़कर हिस्सा लेंगे साथ ही उन्होंने ये भी कहा की जो भी देश विरोधी ताकतें है जो पंजाब या देश का माहौल ख़राब करना चाहती है उनका डटकर मुकाबला करेंगे वहीँ ओम प्रकाश वर्मा ने कहा की जल्द ही श्री मुक्तसर साहिब शिवसेना स्वतंत्र (रजि.) संगठन की एक विशाल मीटिंग की जाएगी जिसमें कई सैकड़ों शिवसैनिक हिस्सा लेंगे .

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *