सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त को निशुल्क बांटें जायेंगे अभिमंत्रित रुद्राक्ष-: श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति
सावन की शिवरात्रि 2 अगस्त को निशुल्क बांटें जायेंगे अभिमंत्रित रुद्राक्ष-: श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति
आराधना (बठिंडा) 31/07/2024 -: सावन की शिवरात्रि पर निशुल्क बांटें जायेंगे अभिमंत्रित रुद्राक्ष श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति 22 जुलाई से 2 अगस्त तक भगवान शिव जी का हर रोज रुद्राभिषेक किया जा रहा है वहीं श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति के प्रधान सतिंदर कुमार ने बताया की अब भोलेनाथ के भक्तों को निराश होने की जरुरत नहीं न ही अब शिव भक्तों को सीहोर कुबेरेश्वर धाम जाने की जरुरत क्यूंकि अब श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति की तरफ से रामेश्वरम,हरिद्वार और नेपाल से लाये गए अभिमंत्रित रुद्राक्ष सावन की शिवरात्रि यानि की 2 अगस्त को वीर कॉलोनी मकान नंबर 13 में निशुल्क बांटें जायँगे रुद्राक्ष सुबह 10 बजे शाम 6 बजे तक बांटे जायेंगे और श्री लड्डू गोपाल सेवा समिति की तरफ से महीने के पहले और आखरी सोमवार को अभिमंत्रित रुद्राक्ष बांटे जायेंगे अगर किसी को रुद्राक्ष वितरण के बारें में ज्यादा जानकारी लेनी हो तो वो 8837596899 या 9988065859 नंबर पर ले सकते हैं