नियमों को तक पर रखकर बनाये गए होटल्स पर कब होगी कार्यवाही !


बठिंडा शहर में बन रहे या बनाये जा रहे अवैध होटलों पर होगी कार्यवाही : जॉइंट कमिश्नर नगर निगम

नियमों को तक पर रखकर बनाये गए होटल्स पर कब होगी कार्यवाही !

होटल के गेट जो कभी बन सकते है दुर्घटना का कारन ?
होटल के गेट जो कभी बन सकते है दुर्घटना का कारन ?

       

डेस्क न्यूज़ इंडिया 7×24 (चंडीगढ़) 12/02/2025: शहर में कई जगह सिर्फ अपने फायदे के लिए अवैध होटलों का निर्माण किया जा रहा है जो न सिर्फ उनमें रुकने बालों का जीवन खतरे में डाला जा रहा बल्कि इन होटल्स में कई तह के अवैध कामों को अंजाम दिया जा रहा है (न्यूज़ इंडिया 7×24 इसकी पुष्टि नहीं करता वहीँ बठिंडा शहर में कई स्थानों पर रिहायशी इलाकों में अवैध रूप से होटल बनाए गए हैं या बनाए जा रहे हैं, जिनमें कई प्रकार की आपराधिक गतिविधियां संचालित की जाती हैं। इसके अलावा रिहायशी इलाकों में होटल बनने के कारण भी कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इन होटलों में न तो फायर ब्रिगेड से अनुमति ली गई, न ही यहां कोई पार्किंग है और होटल में प्रवेश के लिए केवल एक ही रास्ता है और वह भी इतना संकरा है कि कोई भी घटना घट जाए. तो न तो उसमे रुकने बाले गेस्ट वहां से न निकल सकते और न ही ऐसे में फायर ब्रिगेड का वहां पहुंचना नामुमकिन है यहां तक ​​कि जिनके पास घर और दुकानें थीं, उन्होंने भी पैसों के लालच में अपने घरों और दुकानों में होटल बना लिए। आखिर ये होटल किसके इशारे पर बने थे, जो कभी भी किसी बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं? अत: श्रीमान से अनुरोध है कि इन होटलों के अलावा इनके निर्माण करने बालों और इनका निर्माण करवाने बालों के खिलाफ भी उचित कार्रवाई की जानी चाहिए।

देश के कई होटलों में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं जैसे:
हादसा नंबर 1-: लुधियाना में बड़ा हादसा, तीन मंजिला होटल में लगी आग, प्रेमी जोड़े की मौत, पांच लोग बेहोश (10/10/2024)
घटना नंबर 2-:पटना (बिहार) के एक होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत (26/04/2024)
हादसा नंबर 3-: नोएडा के होटल में आग लगने से घायल जोड़े में से लड़की की मौत, अगले महीने होनी थी शादी (19/05/2024)

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *