सरेआम किराने की दुकान पर पेट्रोल बेचकर किया जा रहा आम लोगों की जान से खिलवाड़ !
सरेआम किराने की दुकान पर पेट्रोल बेचकर किया जा रहा आम लोगों की जान से खिलवाड़ !
किरयाना की दुकान पर पेट्रोल बेचने बाले की वीडियो वायरल
खुले में पेट्रोल बेचने वालों पर कार्रवाई शुरू
रिपोर्ट न्यूज़ इंडिया 7×24 (बठिंडा) -: किराने की दुकान पर थोड़ेसे फायदे के लिए खुले स्थानों पर पेट्रोल अथवा डीजल बेचने पर अब पुलिस भी कार्रवाई करेगी। शुक्रवार को बठिंडा पुलिस ने ऐसे ही मामले में एक युवक के खिलाफ ज्वलनशील पदार्थ रखने के आरोप में जाँच शुरू की है।
पेट्रोल अत्यंत ज्वलनशील तरल पदार्थ है। इसे खुले आम बेचना कानूनन अपराध तो है ही। खुले में बेचने पर कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। इसके बाद भी शहर में भी पेट्रोल खुले आम बिक रहा है। जिन क्षेत्रों में पेट्रोल पंप नहीं है, उधर के किराना दुकानदार चलाने वाले पेट्रोल ले जाकर अवैध रूप से बेचते रहते हैं। इन दुकानों में आसानी से पेट्रोल पाया जाता है। खुले में पांच लीटर के जरीकेन कोल्ड ड्रिंक्स या शराब की बाटलों में कहीं पर भी बिना सुरक्षा के बिकता है। इन अवैध पेट्रोल दुकानों में बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने वाले भी दिन भर रहते हैं। ऐसी स्थिति में खतरे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
शहरों में अवैध रूप से पेट्रोल डीजल की बिक्री में बेचने वालों से ज्यादा उन्हें पेट्रोल डीजल की आपूर्ति करने वाले पेट्रोल पंप संचालक जिम्मेदार हैं। किसी भी व्यक्ति को डिब्बे में पेट्रोल देना प्रतिबंधित है इसके बाद भी पेट्रोल पंप संचालक अपने रेगुलर ग्राहकों को बिना रोक टोक के पेट्रोल दे देते हैं। ऐसे पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
शौकत अहमद परे (डिप्टी कमिश्नर,बठिंडा)
किरयाने की दुकान पर पेट्रोल बेचने बालों पर जल्द की जाएगी कानूनी कार्यवाही ऐसा ही एक मामला मेरे ध्यान में आया है जिसकी जाँच की जा रही जाँच में दोषी पाए जाने पर दुकानदार के खिलाफ बनती कार्यवाही की जाएगी – शौकत अहमद परे (डिप्टी कमिश्नर,बठिंडा)
एसएचऔ (कैनाल पुलिस थाना)
मेरे पास मामला पहुँचा है जिसमें एक वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग है जहाँ वीडियो में साफ़ दिखाई दे रहा है की दूकानदार के द्वारा पेट्रोल बेचा जा रहा है और कॉल रिकॉर्डिंग में भी दुकानदर के द्वारा पेट्रोल बेचने की बात को स्वीकार किया जा रहा है पुलिस अभी मामले की जाँच कर रही है जाँच पूरी होने पर कानून के मुताबिक बनती कार्यवाही की जाएगी – एसएचऔ (कैनाल पुलिस थाना)