पंजाब में आतंकी घटना नाकाम !


BREAKING

पंजाब में आतंकी घटना नाकाम:अमृतसर में हैंड-ग्रेनेड के साथ युवक गिरफ्तार; ISI के इशारों पर देने वाला था घटना को अंजाम

आरोपी से जब्त हैंड-ग्रेनेड
आरोपी से जब्त हैंड-ग्रेनेड

 

 

डेस्क : न्यूज इंडिया 7×24 : (01/04/2024) : अमृतसर में काउंटर इंटेलिजेंस की एक बड़ी खुफिया अभियान के तहत पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित एक आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया गया है। इस कार्रवाई से पंजाब में संभावित आतंकी हमले को टाल दिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। इस मॉड्यूल से जुड़े अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है।

पकड़े गए आरोपी की पहचान लुधियाना निवासी (मूल रूप से सहारनपुर, उत्तर प्रदेश) जयवीर त्यागी उर्फ जावेद के तौर पर हुई है।

डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने जानकारी दी कि आरोपी को अमृतसर के तारा वाला पुल के पास से गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान उससे हैंड-ग्रेनेड भी मिला। जिसे कब्जे में लेकर सुरक्षित रखा गया है।

ISI एजेंट कजन सेहलम से ले रहा था निर्देश

जांच में आरोपी के लिंक पाकिस्तान से जुड़े हैं। आरोपी पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI के इशारों पर काम कर रहा था। वह विदेश में रह रहे कजन सेहलम के निर्देशों पर काम कर रहा था, जो कि ISI का ऑपरेटिव है।

इस मामले में अमृतसर के स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) में विस्फोटक पदार्थ (संशोधन) अधिनियम के तहत FIR दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है।

Loading


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *